आज़ादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर आरोग्य मेले का आयोजन
नौगढ़ चंदौली संवाददाता लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा की रिपोर्ट
जनपद चन्दौली के ब्लाक नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर आरोग्य मेले का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय को शिरकत करना था परन्तु अन्य कार्यक्रम होने के कारण उपस्थित नहीं हो सके तत्पश्चात मुख्य अतिथि का कार्यभार सांसद पकौड़ी लाल कोल ने सम्हालते हुए कार्यक्रम को गति प्रदान किया विशिष्ट अतिथि चकिया कैलाश सिंह खरवार ने मुख्य अतिथि के आशिर्वाद वचन के बाद अपने मधुर शब्द से जनजागृति किया इस मेले में आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया हेल्थ कार्ड के बारे में वारिकी से समझाया गया वहीं प्रधानमंत्री के आदेश का पालन करते हुए टीवी के मरीजों को गोद लेने एवं फलाहार वितरण किया गया सम्मानित करने के क्रम में लौवारी कलां ग्रामपंचायत के ग्राम प्रधान यशवंत सिंह यादव को अपने ग्राम पंचायत में 100 प्रतिशत कोविड टिका कराने पर प्रसश्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में हर विभाग के स्टाल लगाए गए थे टिका करण कर दवा वितरण किया गया आंगनबाड़ी कार्यकर्तियो ने महीलाओं को संबोधित किया युवक मंगल दल ने खेल कूद का सामना वितरण किया इस दौरान जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह प्रमुख प्रतिनिधि सुजित कुमार उर्फ सुडडू सिंह जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह अन्य मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!