प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत महिला शिक्षामित्र का निधन
नौगढ़ चंदौली संवाददाता लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा की रिपोर्ट
जनपद चंदौली के थाना नौगढ़ के अंतर्गत महिला शिक्षामित्र सुशीला देवी पत्नी नरेंद्र कुमार उर्फ दधिबल यादव निवासी ग्राम पंचायत शमशेर पुर के अतरवा की रहने वाली थी महिला शिक्षामित्र ग्राम पंचायत बोझ के सोन्नाइत प्राथमिक विद्यालय पर तैनात थी परिजनों ने बताया कि इनके पेट में पथरी की शिकायत थी जिसका इलाज सोनभद्र के किसी अस्पताल में चल रहा था जहां डॉक्टरों ने दवा देकर घर वापस कर दिया था।
अचानक आज रात में दर्द बढ़ने पर परिजनों द्वारा सोनभद्र अस्पताल में भर्ती कराने का प्रयास किया गया परंतु डॉक्टरो ने स्थिति गंभीर देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया परिजन वाराणसी के लिए रवाना हो गए वाराणसी के करीब टेंगरा पुल के आसपास पहुंचते ही सुशीला देवी दम तोड़ दी सूत्रों द्वारा पता चला कि सोमवार को वह अपने विद्यालय सोन्नाइत में पढ़ाने हेतु गई थी इनकी एक बेटे एक बेटी है कुमारी आरशी 14 वर्ष आदर्श 12 वर्ष यह सूचना मिलते हैं गांव के आसपास सनसनी फैल गई सब तरह तरह की बातें करने लगे किसी ने अच्छाई का गुणगान किया तो कुछ और लोगों ने पढ़ाने का गुणगान किया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!