चंदौली/ चकिया भोजपुरी सिंगर और एक्टर नितेश सिंह यादव पत्रकार जब भी नया गाना रिलीज करते हैं धमाल मच जाता है. उन्होंने आज फिर से नया गाना एक से बढ़कर एक सीट सांगा लेकर आए हैं बहुत जल्दी रिलीज होने वाला है बताते चलें कि सिंगर नितेश सिंह भोजपुरी दर्शकों को नई सौगात दी है. बता दें कि नए भोजपुरी गाने का नाम ,बेबी घर में नहीं है मम्मी डैडी' है. इस गाने को अभी फिलहाल ऑडियो फॉर्मेट में ही रिलीज किया गया है. 'बेबी घर में नहीं है मम्मी डैडी,रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचाना शुरू कर देगा . इस गाने में इमोशनल टच दिया गया है. दरअसल इस गाने को लेकर मार्केट में बवाल मचा हुआ है सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार ने भोजपुरी का नया दिशा दिए हैं इतना बड़ा खूबियां भोजपुरी इंडस्ट्रीज को हिला कर रख देने वाला यह लड़का जादू भोजपुरी दुनिया में चल चुका है उत्तर प्रदेश चंदौली जिला का रहने वाला तेज तरार पीएचडी का छात्र सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार का वीडियो वायरल होते हुए तहलका पर तहलका मचाए जा रहे हैं सिंगर नितेश सिंह ने एक ऐसा प्लेटफार्म लाए हैं कि देखकर पब्लिक चौक गई हैं यदुवंशी परिवार का लड़का ग्वाल अत्रि में जन्म लेने वाला चकिया चंदौली का लाल सिंगर नितेश सिंह चंदौली चकिया का नाम इतिहास के पन्ने पर रिकॉर्ड के तौर पर नाम अंकित कर दिया गया है
भोजपुरी सिंगर नितेश सिंह यादव पत्रकार का नया गाना बेबी घर में नहीं है मम्मी डैडी सोशल मीडिया पर, खूब वायरल हो रहा
Reviewed by Niteshsingh
on
अप्रैल 29, 2022
Rating: 5
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!