सर सैयद वेलफेय सोसायटी द्वारा रमजान राहत किट गरीबों के किए तैयार
पूर्वी चंपारण: आज दिनांक 12/4/2022 को सर सैयद वेलफेय सोसायटी के अध्यक्ष मोहिबुल हक ने रोजेदारों तक पहुंचा रही रमजान राहत किट गरीबों के लिए तैयार करते हुए। सर सैयद वेलफेयर सोसायटी मोतिहारी शहर और उससे सटे गांव में एक से दो हजार घरों को चिह्नित कर इफ्तार का समान उपलब्ध करा रही है। मंगलवार को सोसायटी के अध्यक्ष मोहिबुल हक के अवासीय परिसर में रमजान के पवित्र महीने में वैसे गरीब,मजदूर,बेरोजगार से परेशान है वैसे परिवारों को देने के लिए रमजान राहत किट तैयार किया गया।
इस रमजान किट में चावल ,चना, मसुरदाल, चिवड़ा,करवा तेल बेसन, मिर्च, गरममसाला,चीनी, सहित अन्य सामान है।जरूरतमंद परिवारों तक रमजान राहत किट पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है । सर सैयद वेलफेयर सोसायटी लगातार जरूरतमंद लोगों के बीच राहत किट का वितरण हर वर्ग के वैसे गरीब मजदूर बेरोजगार जरूरतमंद तक पहुंचाने का काम करती रहेगी । मौके पर अध्यक्ष मोहिबुल हक,अरमान बशीर, प्रोफेसर शोएब,अब्दुल कलाम,नवाब साहब,इक़बाल नवाज,वसील अहमद खान,साजिद रेजा,फारूक आज़म मुखिया थे।
Thanks bhai
जवाब देंहटाएं