चैत्र नवरात्र के आठवें दिन श्रद्धालुओं ने चढ़ाया मां मनसा देवी पर पंखा
यूपी हापुड़ से विशु अग्रवाल की रिपोर्ट
सदियों से चली आ रही परंपरा के अनुसार श्रद्धालुओं ने मां मनसा देवी पर पंखा चढाने की जोर शोर से तैयारियां की । तथा अलग-अलग बगिया में मां के नौ रूपों का दर्शन कराया जिसमें की कई तरह की आकर्षक झांकियां भी शामिल थी पुराना बाजार कसेराट बाजार वे सराफा बाजार से होते हुए यह सभी झांकियां मोहल्ला पीर बाबा उद्दीन वाले रास्ते से होकर जदीद पुलिस चौकी के बराबर में से होते हुए मां मनसा देवी के मंदिर पर समापन हुई मेले में पुलिस प्रशासन का अहम रोल रहा तथा कालीचरण चौधरी शिवराज सिंह सैनी संजय सैनी नवीन सैनी किशन गोपाल सैनी राजन सैनी नल वाले पंकज सैनी लाला शिवकुमार जी व महेश तोमर आदि ने रथ यात्रा में भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!