छात्रा के साथ रैगिंग करने के आरोप में 5 छात्रों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज
हापुड़ 28 अप्रैल: लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्रा से रैगिंग का मामला पकड़ा गया है। झारखंड निवासी रांची की पीड़िता ने 5 छात्रों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा कायम कराया है। पीड़िता 5 महीने से सीनियर्स के जुर्म सह रही एक व्यापारी की पुत्री है। जिसको आरोपितों ने शराब के नशे में मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ दिए। पीड़िता के विरोध करने पर उसे बाल पकड़कर कार से घसीटा गया। हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस ने बुधवार को लगभग 24 घंटे बाद पिलखुआ कोतवाली में एफआईआर दर्ज की है। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि सरस्वती मेडिकल कॉलेज की छात्रा से रैगिंग की एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपितो से गुरुवार को पुलिस कार्यालय में पूछताछ कर कार्यवाही की जाएगी। वही सरस्वती कॉलेज के प्राचार्य आरसी पुरोहित ने कहा कि मामले की कॉलेज स्तर पर जांच जारी है उचित कार्यवाही होगी। पीड़ित छात्रा ने पुलिस पर मामला दबाने की गंभीर आरोप लगाया है क्योंकि मुकदमा काफी मशक्कत के बाद उच्च स्तरीय शिकायतो के बाद कायम हुआ है। पीड़िता कीे तहरीर में बताया गया है कि वह इन्टर्नशिप पढ़ाई कॉलेज के पास एक सोसाइटी में रहकर पूरी कर रही है। आरोप है कि सीनियर पीजी मेडिसिन अंकिता चौधरी, मोहित अग्रवाल, नवनीत त्यागी व सार्थक सिंगल उसे विगत 5 महीने से शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। 26 अप्रैल रात्रि 8 बजेे पांचों शराब के नशे में सोसाईटी आए तथा जबरन शराब पिलाने की कोशिश करने लगे। इन्कार करने पर आरोपियों ने छात्रा का सिर दीवार पर मार दिया तथा हाथ मरोड़ते हुए कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद पिटाई की, बाल खींचे तथा कार से घसीटा। पीड़िता का कहना है कि आए दिन पार्टी ना देना तथा शराब ना पीने पर उसे प्रताड़ित किया जाता है। जिसकी शिकायत परिजनों से शुरू में की तो उन्होंने भविष्य में के हित में चुप्पी साधने को कहा। मंगलवार को आरोपितो के चंगुल से भागकर पीड़िता ने कॉलेज प्रशासन में कोतवाली जाकर शिकायत लिखित में दी। बाद में छात्रा के परिजनों ने उच्च स्तरीय अधिकारियों से वार्ता की तो बुधवार रात्रि में रिपोर्ट दर्ज की गई। एएसपी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि छात्रा की कॉल डिटेल आदि के माध्यम से जांच कर कडी कार्यवाही की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!