Breaking News

पत्रकारों के साथ पुलिस की अभद्रता कतई बर्दाश्त नहीं होगी: सुमित सिसोदिया


यूपी हापुड़ से विशू अग्रवाल की रिपोर्ट

 जनपद हापुड़ के एक बैनर के पत्रकार द्वारा विवाह समारोह में डीजे को लेकर हुए झगड़े की कवरेज करते हुए उपरोक्त पत्रकार का मोबाइल एवं आईडी छीन कर रात्रि में ही हवालात भेज दिया गया उसके परिचय दिए जाने के बावजूद भी पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी एवं सुबह होते ही उसको 151 में चालान कर एसडीएम कोर्ट में पेश कर दिया गया जहां पर पत्रकार को एसडीएम कोर्ट से वकील द्वारा अपनी रिहाई करवानी पड़ी। इस पूरे प्रकरण में पुलिस की लापरवाही एवं पद का दुरुपयोग सामने आया है जिससे क्षेत्र के सभी पत्रकारों के बीच खासा रोष देखने को मिल रहा है।

 आज इसी प्रकरण को संज्ञान में लेकर ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन द्वारा एक ज्ञापन जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को दिया गया जिसमें एसोसिएशन के प्रदेश सचिव सुमत सिसोदिया ने उपरोक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा की गई अवैध कार्रवाई की घोर आलोचना की है। साथ ही संगठन के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से आला अधिकारियों को कड़े शब्दों में यह भी स्पष्ट कर दिया गया की भविष्य में पत्रकार के सम्मान एवं सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए जाने चाहिए जिससे कि जनपद ही नहीं बल्कि पूरे देश के पत्रकार बंधुओं के सम्मान के साथ कोई खिलवाड़ ना कर सके जिस तरीके से समाज का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार अपनी जान पर खेलकर खबरों का संकलन कर समाज के अच्छे एवं बुरे दोनों ही पहलुओं को खबरों के माध्यम से जनता तक पहुंचाने का कार्य करते हैं अगर पुलिस प्रशासन द्वारा इस तरीके की घटनाओं को अंजाम दिया जाता रहेगा तो पत्रकार जगत का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा सुमत सिसोदिया ने ज्ञापन के माध्यम से जनपद के आला अधिकारियों से उपरोक्त मामले में कठोर जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!