Breaking News

कैरी गांव स्थित एक घर में चोरी, लाखों रुपए मुल्य की संपत्ति चुराकर ले भागा चोर


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

गुरुवार की देर रात लाली लैवाड़ पंचायत के कैरी निवासी अशोक शर्मा के घर अज्ञात चोरों के द्वारा लाखों रुपए मुल्य की संपत्ति चोरी कर लिये जाने की सुचना मिली है । गृह स्वामी अशोक शर्मा ने बताया कि भीषण गर्मी की वजह से हम सपरिवार भोजनों प्रांत छत पर सोते हुए थे । तभी चोरों ने घर में लगे खिड़की को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर गया , और बक्सा एटेची आदि सभी को तोड़ कर उसके अंदर रखा डेढ़ किलो ग्राम चांदी की जेवरात एवं तीन लाख रुपए मुल्य की सोने के गहने तथा 70 हजार रुपए नगद चुराकर भाग निकला । चोरी की जानकारी गृह स्वामियों को तब हुई जब वे सुबह सोकर उठे । चोरी की घटना का समाचार मिलते ही मौके पर पहुंचे लाली लैवाड़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रोहित यादव ने गृह स्वामियों को शांत्वना देते हुए चरका पत्थर थाना की पुलिस को सुचना दे दिये । चोरी का खबर मिलते ही चरका पत्थर थाना अध्यक्ष जितेंद्र यादव , एस आई अरुण राय एवं एस आई सुरेश प्रसाद यादव फोरन‌ कैरी गांव पहुंचे और गृह स्वामियों से चोरी से संबंधित जानकारी ली । इसके बाद गृह स्वामियों के द्वारा चोरी से संबंधित एक लिखित आवेदन थाना अध्यक्ष को सोंपते हुए चोरी गए सामानों को बरामद करने ‌तथा चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की गई । आवेदन प्राप्ति के बाद थाना अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने अविलंब चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गए सामानों को बरामद करने का भरोसा पिडीत परिवारों को दिये ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!