प्रस्तावित बिड़ी मजदुरी में मनमानी को ले भामसं ने श्रम अधिक्षक को सौंपा पत्र
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
झाझा एवं सोनो प्रखंड छेत्रों में बिड़ी मजदुरों की मजदूरी में घोर अनियमितता बरतने को लेकर भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री मनोहर कुमार यादव ने श्रम अधीक्षक जमुई को एक लिखित आवेदन सोंपा है । आवेदन मे कहा गया है कि स्टार बिड़ी कंपनी ललन बरनवाल झाझा , केदार पंडित एवं विकास कुमार बरनवाल सोनो तथा चमैली बिडी कंपनी के संचालक कलाम अंशारी के द्वारा मजदुरों को दी जा रही बिडी मजदुरी में प्रस्तावित मजदुरी से काफी कम दिया जा रहा है । उन्होंने श्रम अधीक्षक से कार्रवाई करने की मांग करते हुए बिडी मजदुरों को उचित मजदूरी दिलाने की मांग की है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!