माही रमजान के शुभ अवसर पर दावते इफ्तार पार्टी
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
वैश्य समाज एवं झाझा चरघरा निवासी समाज सेवी शैलेश कुमार के द्वारा गंगा यमुना तहजीब का नमुना पैश करते हुए रैलवे स्टेशन क्लब झाझा में दावते इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया , जहां पर बड़ी संख्या में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाग लिया । माही रमजान के शुभ अवसर पर शैलेश कुमार के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सेंकड़ों की संख्या में उपस्थित हिंदु ओर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकजुट होकर दावते पार्टी में शिरकत किये । मौके पर प्रोफेसर रामोतार सिंह , डॉ सदाब , पुर्व प्रमुख नागेश्वर यादव , डाइरेक्टर ऑफ माइंड पावर मुन्ना जी उर्फ जावेद अख्तर , सोनो के प्रमुख चिकित्सक डॉ एम एस परवाज, पुर्व विधायक प्रत्याशी राजेन्द्र यादव आदि क्ई गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शैलेश कुमार को बधाई दी ।
साथ ही जमुई जिले के झाझा मे हिंदू ओर मुस्लिम समुदाय के लोगों की एकजुटता को काफी सराहनीय कदम बताते हुए कहा गया कि झाझा में चाहे ईद का त्योहार हो या दशहरे का पर्व , हम सभी एकसाथ मिलकर भाईचारे के साथ सभी पर्व को मनायेंगे ताकि झाझा का नाम पुरे भारत वर्ष में फेल सके । मोके पर समाज सेवी आरबिंद पासवान एवं नशीम अहमद तथा समीर अहमद , पुर्व मुखिया गणेश यादव , समाज सेवी दिलीप यादव , बिनोद यादव उर्फ फुटल कपार , सरपंच हशन अखलाद , पंसस मो० इजाज अहमद तथा हाजी सह मैल चालक मो० खालिद सहित बड़ी संख्या में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!