Breaking News

एम एल सी चुनाव का मतदान कार्य सोनो में संपन्न


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

 मुंगेर निकाय चुनाव का मतदान कार्य सोनो में पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी के बीच सोमवार को अंचल कार्यालय सोनो में शांति पुर्वक संपन्न हो गया है । सोनो प्रखंड के सभी 19 पंचायतों से आये कुल 299 मतदाताओं ने एम एल सी प्रत्याशी के भाग्य का फैसला ब्लेट बॉक्स में बंद कर दिया । जमुई से आए जौनल मजिस्ट्रेट मो0 शफीक की मौजूदगी में पारदर्शिता के साथ मतदान कार्य संपन्न किया गया है । शांति पुर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए सोनो थाना अध्यक्ष मो० अब्दुल हलीम की नेतृत्व में सोनो थाना एस आई उपेंद्र कुमार सिंह सहित थाना के अन्य जवानों ने मतदान कार्य संपन्न होने तक कड़कड़ाती धुप में भी जमकर डटे रहे । अंचल कार्यालय सोनो में मतदान करने आए सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने कतार बद्ध लाइन में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे । मतदान की समाप्ति तक कुल 298 मतदाताओं मे एटुजेड सभी मतदाताओं ने मतदान का प्रयोग किया । विडियो ममता प्रिया ने बताया कि मतदान की समाप्ति के बाद सभी ब्लेट बॉक्स को सील करते हुए सुरक्षित मुंगेर भेज दिया जा रहा है । वहीं अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आगामी सात अक्तूबर को मुंगेर में सभी बंद ब्लेट बॉक्स का पिटारा खुलेगा ओर मतों की गिनती की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!