स्कार्पियो वाहन ने सात वर्षिय बालक को कुचलकर भाग निकला, मौत
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
बुधवार की दोपहर 02 बजे के करीब सोनो खेरा मार्ग के मंजरो गांव के समीप एक अज्ञात स्कार्पियो वाहन से कुचलने के कारण सात वर्षिय एक बालक की मौत मौके पर ही हो गई है ।
बताया गया है कि बलथर गांव निवासी कुलदीप यादव का सात वर्षीय पुत्र ठनकु यादव मंजरों गांव स्थित एक दुकान से कुछ सामान खरीदकर वापस अपने घर लोट रहा था , तभी अचानक खेरा की ओर से आ रही तैज रफ्तार एक स्कार्पियो वाहन ने कुचलकर भाग निकला । जिससे उस बालक की मौत मौके पर ही हो गई । घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने मार्ग अवरूद्ध कर दिया जिससे सड़क के दोनों ओर दर्जनों वाहनों की लंबी कतार लग गई । इधर बालक की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है । स्कार्पियो वाहन बालक को कुचलकर भाग निकला ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!