एबीए मिशन संघर्ष समिति की बैठक आयोजित, लिए गये क्ई अहम निर्णय
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सोनो प्रखंड के हड़वा पहाड़ी गांव में शुक्रवार को अखिल भारतीय अम्बेडकर मिशन संघर्ष समिति हड़वा पहाड़ी की ओर से एक आवश्यक बैठक मैघनाथ चंद्रवंशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में आगामी 14 अप्रैल को आयोजित होने वाली विश्व रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की जन्म जयंती को समारोह पूर्वक मनाने के लिए विचार विमर्श किया गया । समारोह को सफल बनाने के लिए बैठक में उपस्थित सभी समिति सदस्यों के द्वारा इसकी रुप रेखा तैयार की गई । जिसमे आगामी 14 अप्रैल को पुर्वांह 09 बजे समिति की बैनर तले बड़ी संख्या में उपस्थित संघ के लोगों द्वारा हड़वा पहाड़ी गांव स्थित बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण करने एवं बड़ी संख्या में बाइक पर सवार संघ के लोगों ने सुसज्जित रथ के साथ जुलूस निकालकर विभिन्न गांवों का दौरा करते हुए प्रखंड मुख्यालय सोनो पहुंचने का निर्णय लिया गया । जहां पर उपस्थित बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का निर्णय लिया गया । उक्त बैठक में भोला कुमार लाहाकार , महेंद्र दास , प्रकाश दास , बिकास रविदास , रामफल बौद्ध , रामचरित्र मंडल , दिलीप दास , कीशोर दास , बिजय रजक , रंजन दास , बालमुकुंद प्रेमी तथा दशरथ दास आदि संघ के लोग मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!