Breaking News

सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, छह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

  • ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया मुआवजे राशी की मांग 
  • सोनो पुलिस ने जाम को हटाने में पाई सफलता 

गुरुवार की देर रात सोनो चकाई मुख्य मार्ग एन एच 333 के बटिया बाजार स्थित सीआरपीएफ केंप के समीप पुर्व से खड़ा बाइक सवार युवक की महिंद्रा टुब वाहन की टक्कर में मौके पर मौत हो गई है , जबकी सवारी वाहन पर सवार कुल छह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है । मृतक सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत नैयाडीह पंचायत के बरियारपुर गांव निवासी सुरेश यादव का 19 वर्षिय पुत्र रामबिलास यादव बताया गया है , जबकी घायलों में इसी पंचायत के

रामेश्वर यादव का 40 वर्षिय पुत्र बासुदेव यादव , राजकुमार यादव का 17 वर्षिय पुत्र बबलु यादव , सोखी यादव का 28 वर्षिय पुत्र श्याम सुन्दर यादव , तैजो यादव का 15 वर्षिय पुत्र लछुआ यादव एवं गंदर पंचायत के महुगांय गांव निवासी बासुदेव यादव का 33 वर्षिय पुत्र इंद्रदेव यादव तथा लाली लैवाड़ पंचायत के तरौन गांव निवासी संजय यादव का 30 वर्षिय पुत्र सचीन यादव शामिल हैं । सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो में किया गया जिसमें तीन घायलों की स्थिति को नाजुक देखते हुए बैहतर इलाज के लिए जमुई रैफर कर दिया गया है । इधर ग्रामीणों ने शव को बीच सड़क पर रखकर मार्ग अवरूद्ध कर दिया ओर मुआवजा राशि की मांग करने लगे । सड़क जाम की सुचना पाकर बीएमपी जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे सोनो थाना अध्यक्ष मो० अब्दुल हलीम ने जाम पर बैठे लोगों को समझाते हुए उन्हें सरकार द्वारा मिलने वाली मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन देते हुए एवं मौके पर उपस्थित दहियारी पंचायत के मुखिया भीम रजक एवं नैयाडीह पंचायत के मुखिया एतवारी यादव की पहल पर जाम मे फंसे वाहनों को मुक्त कराये । इधर सोनो पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर भेज दिया । ज्ञात हो कि बरियारपुर गांव से बाइक पर सवार सुरेश यादव एवं सवारी वाहन संख्या बी० आर० 52 जेड 1130 पर दर्जनों लोग सवार होकर एक शादी समारोह में भाग लेने चकाई थाना क्षेत्र के शरौन गांव जा रहा था , इसी दौरान सीआरपीएफ केंप बटिया के समीप वाहन को खड़ी कर दुसरी वाहनों के आने की इंतजार में सभी खड़े थे , तभी अचानक सोनो की ओर से आई एक लाल कलर की महेंद्रा टुभ वाहन संख्या डब्ल्यू० बी० टु एके० 3904  ने सवारी वाहन को पिछे से जोरदार टक्कर मार दिया , जिस कारण यह घटना हुई है । इधर महेंद्रा टुभ पर सवार सभी लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और सोनो पुलिस के हवाले कर दिया ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!