केसीसी कार्ड निर्गत को ले पंचायत भवन नैयाडीह में शिविर का आयोजन
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
पंचायत भवन नैयाडीह में बुधवार को मुखिया श्रीमती मुन्नी देवी की अध्यक्षता में किसान भागिदारी प्राथमिकता हमारी के तहत केसीसी कार्ड निर्गत को लेकर शिविर का आयोजन किया गया । जहां पर प्रखंड मुख्यालय सोनो से आए कृषि समन्वयक दिलीप कुमार के द्वारा नैयाडीह पंचायत के विभिन्न गांवों से आए बड़ी संख्या में किसानों का आवेदन जमा लिया गया । मौके पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि एतवारी यादव ने बताया कि अपने पंचायत के किसानों को इस शिविर के जरिए किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत करने को लेकर आवेदन पत्र जमा लिया गया है । उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत हो जाने से सभी किसानों को सरकार द्वारा मिलने वाली किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लॉन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी । वहीं कृषि समन्वयक दिलीप कुमार के द्वारा सेंकड़ों किसानों का आवेदन पत्र जमा लिया गया है । आवेदन जमा करने वालों में नैयाडीह पंचायत के कुसैया , बरियारपुर , खोंटवा , बोझायत , अड़बड़ीया , किशनमन टांड़ , बुढ़िया लापर , जेरुआनारी , बिंझी , पनारी , कर्माटांड , ओकनमा टांड़ , चांदरा , घुटवरिया , मोरबईया , निमियाटिल्हा तथा लालपुर आदि गांव के लोग शामिल थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!