Breaking News

चैम्बर ऑफ कॉमर्स के द्वारा कार्यक्रम आयोजित, छह छात्र छात्राओं को दी गई मैडल और एक लाख रुपए का चेक


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

 चैम्बर ऑफ कॉमर्स के द्वारा पटना के साहु जैन हॉल में शहीद आई पीएस रमण प्रकाश बंका के चित्र पर बतोर मुख्य अतिथि आई पीएस श्रीमती शोभा अहोत्कर एवं अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा संयुक्त रूप से श्रधा सुमन पुष्पांजलि अर्पित कर एवं द्विप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है । कार्यक्रम में शहीद आई पीएस रमन कुमार बंका के पिता सह बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स नामक ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश बंका ने अपने शहीद पुत्र की याद में प्रति वर्ष दशवीं एवं ग्यारहवीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मैडल , प्रसस्ति ओर एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया है । साथ ही छात्राओं के अभिभावकों को भी शिल्ड प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया । रमन अवार्ड से सम्मानित होने वाले एवं मैडल ओर चेक प्राप्त करने वाले सफल छात्र छात्राओं में नवादा जिले के उपरांवा गांव निवासी शत्रुघ्न मिस्त्री का पुत्र सौरभ कुमार , औरंगाबाद जिले के नलबंद टोली निवासी लक्ष्मी प्रसाद का पुत्र अर्जुन कुमार , पटना जिले के इंद्रपुरी निवासी सब्जी बिक्रेता बिरेंद्र साव का पुत्र अंकित कुमार गुप्ता , गोपालगंज जिले के हजियापुर निवासी जनार्दन साह का पुत्र संगम राज , औरंगाबाद जिले के गोह निवासी डॉ जितेंद्र कुमार की पुत्री रामायनी राय तथा नवादा जिले के माहुरी टोला निवासी उदय प्रसाद कंधवे की पुत्री सानिया कुमारी शामिल थे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया गया है कि शहीद रमन कुमार बंका की याद में उनके पिता द्वारा बिति वर्ष

2015 से अब तक पुरे बिहार से 25 जिलों के तकरीबन 50 छात्र छात्राओं को कुल 50 लाख रुपए उनके भविष्य की उज्ज्वलता के लिए सोंपा जा चुका है । आगे बताया गया है कि दशवीं ओर ग्यारहवीं कक्षा से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बिहार के सभी सफल छात्र छात्राओं को उनकी आगे की पढ़ाई के लिए लगातार इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें एक लाख रुपए का चेक प्रदान करना जारी रहेगा ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आई पीएस श्रीमती शोभा अहोत्कर , ट्रस्ट के अध्यक्ष ओम प्रकाश बंका , स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के महा प्रबंधक श्री अनाथ बंधु मंडल , पुर्व मध्य रेलवे पटना के मुख्य अभियंता श्री पी के गुप्ता , बिहार चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री प्रेम कुमार अग्रवाल , आध्यात्मिक सत्संग समिति के अध्यक्ष श्री कमल कुमार नोपानी आदी ने सहिद आई पीएस रमन कुमार बंका के जीवनी पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला तथा सभी छात्र छात्राओं को मन लगाकर पढाई करने एवं आई पीएस बनकर जनता की सेवा करने की सलाह दी गई । इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!