Breaking News

पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति की गठण को ले बैठक आयोजित


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति की गठण को लेकर बुधवार को नैयाडीह पंचायत भवन में मुखिया प्रतिनिधि एतवारी यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई । जहां पर उपस्थित युनिसैफ के सहयोगी प्रथम संस्था के द्वारा

बिहार सरकार समाज कल्याण विभाग एवं युनिसैफ द्वारा संचालित उड़ान कार्यक्रम के तहत पंचायत की सभी बच्चों के साथ किसी भी तरह के भेदभाव को रोकने , उनके अधिकारों को सुरक्षित करने की सलाह व जानकारी बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को दी गई । साथ ही समाज में फैली कुरितियों में बाल विवाह , बाल मजदूरी , बाल तस्करी तथा  बच्चों द्वारा संचालित अन्य शौषण  की रोकथाम के लिए ग्रामीणों को जागृत किया गया । मौके पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि एतवारी यादव ने युनिसैफ के सहयोगी आशीष मोहरले को धन्यवाद देते हुए कहा कि सोनो प्रखंड के सभी 19 पंचायतों के नैयाडीह पंचायत में पहली बार इस बैठक का आयोजन किया गया है , उन्होंने आशीष मोहरले से खासकर नैयाडीह पंचायत के युवकों को आगे ले जाने में भरपूर मदद करने का अपील किये । श्री यादव ने आगे कहा कि नैयाडीह पंचायत के युवकों में काफी संभावनाएं हैं , उन्हें अगर भरपूर सहयोग व समर्थन मिला तो यहां के बच्चे पंचायत ही नहीं अपितु जमुई जिले का नाम रौशन कर दिखायेंगे । इस मौके पर नैयाडीह पंचायत के मुखिया श्रीमती मुन्नी देवी , मुखिया प्रतिनिधि एतवारी यादव , सरपंच प्रतिनिधि बबलु अंशारी , वार्ड सदस्य अनीता कुमारी एवं सद्दाम अंशारी तथा अजय यादव , जमुई से आए जिला समन्वयक आशीष मोहरले , प्रखंड समन्वयक सुरज कुमार , सीसी एचडी के सदस्य धिरेंद्र कुमार धीरज , सेविका प्रेमलता कुमारी एवं नितु देवी तथा रीना देवी आदि मौजूद थीं ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!