Breaking News

बुलेरो पिकप की आपस में टक्कर से तीन बाईक सवारों की दर्दनाक मौत


कानपुर:
शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत  सुक्खा नेवादा गांव के पास उल्टी दिशा से आ रही बोलेरो लोडर ने बाईक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिसमे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई थी।

बुधवार को क्षेत्र के सुक्खा नेवादा गांव के सामने बुलेरो से भीषण एक्सीडेंट होने से बाईक सवार तीन लोगों के मौत हो गई। शिवराजपुर थाना प्रभारी जितेंद्र परिहार ने बताया की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है।जानकारी अनुसार तीनो बाइक सवार शिवराजपुर सरैया गंगा घाट पर से शव दाह संस्कार कर अपने घर को जा रहे थे। जिनमे सुधीर पुत्र उमाशंकर (32)वर्ष अमर सिंह पुत्र महेश(60) वर्ष उमाशंकर पुत्र रामचरण (55)वर्ष निवासी नौबतपुर थाना सट्टी जनपद कानपुर देहात की मौके पर मौत हो गई थी तीनों शवो को पंचायतनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।उधर परिजनों को सूचना मिलते ही घर में हाहाकार मच गया था कुछ परिजन सरैया गंगा घाट से शव दाह संस्कार कर पीछे पहुंच रहे थे घटना स्थल पर परिजनों और पुलिस की जमकर कहासुनी हो गई थी।परिजनों ने शव को घटना स्थल पर से उठाने से इंकार कर दिया था।पुलिस के बार बार समझाने पर परिजन मान गए थे।उधर बुलेरो पिकप सवार के ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।खबर लिखे जाने समय तक हल्का इंचार्ज अतुल यादव ने बताया की अभी परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने कर कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!