Breaking News

पूर्व मंत्री ने की मातमपुर्सी


रिपोर्ट चारोधाम मिश्रा दावथ रोहतास बिहार

दावथ निवासी समाजसेवी विद्यानंद महतो की पत्नी एव दावथ निवासी राजू पंडित के पत्नी के निधन पर पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने उनके शोक संतप्त परिजनों से मातमपुर्सी किया।

मृतक के पति, पुत्र एवं अन्य परिजनों से मिलकर पूर्व मंत्री ने उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। मौके पर मनोज कुमार सिंह,सत्येंद्र सिंह मंत्री, श्रीभगवान प्रसाद,उत्तम कुमार, श्रीधर तिवारी,बनैला तिवारी, जित्येंद्र सिंह, उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!