नाली में घुसा हाइवा, तीन घंटे से दावथ में जाम, दोनो तरफ वाहनो की लम्बी कतारें
रिपोर्ट चारोधाम मिश्रा दावथ रोहतास बिहार
साइड देने के दौरान एक हाइवा के बांऐ किनारे का अगला चक्का नाली में जा गिरा,जिससे दावथ बाजार में दो घंटे से पुरी तरह आवागमन बाधित हो गया है।वहीं हाइवा को निकालने में जेसीबी व क्रेन का सहयोग लिया जा रहा है।जानकारी के अनुसार हाइवा मलियाबाग की तरफ से बिक्रमगंज जा रहा था,इसी बींच दूसरी तरफ से आ रही एक चार चक्का वाहन को साइड देने के क्रम मे हाइवा के बाऐं किनारे का अगला चक्का सड़क किनारे नाली में घुस गया।आगे पिछे करके निकालने के क्रम में पिछला चक्का भी नाली में फंस गया. जिसके कारण बींच बाजार मेंं आवागमन पुरी तरह बाधित हो गया।दावथ बाजार के दोनों ओर वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें लग गयी।.गौरतलब है कि दावथ बाजार में सड़क संकिर्ण है,ऐसे में केवल आटो व बाइक ही पार कर रहे थे।.हाइवा को निकालने के लिए एक जेसीबी व एक क्रेन को लगाया गया है।लगभग तीन घंटे बाद खबर लिखे जाने तक हाइवा को निकालने का प्रयास जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!