Breaking News

कोआथ में इफ्तारपार्टी का हुआ आयोजन


रिपोर्ट चारोधाम मिश्रा दावथ रोहतास बिहार

दावथ (रोहतास) रमजान का मुबारक महीना  सबके लिए काफी महत्व का है ,यह इबादत और रहमतों का महीना है, हम सभी रोजेदार देश में अमन और शांति की दुआ अल्लाह ताला से करते हैं।देश में भाईचारगी और मोहम्मद और बढ़े इसकी हम दुआ करते हैं, उक्त बातें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मोहम्मद अखलाक अहमद ने नगर पंचायत कोआथ के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद जलालुद्दीन खान उर्फ सोनी खान के द्वारा आयोजित दावते इफ्तार पार्टी के दौरान कही ,साथ ही  आयोजन करता पूर्व चेयरमैन ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी दावते इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है। बीते 02 वर्षों से कोरोना काल की वजह से इफ्तार पार्टी का आयोजन नहीं किया गया था।


ऐसे आयोजनों से क्षेत्र के लोगों में आपसी सद्भावना और भाईचारा कायम होती है, रमजान माह में आयोजित इफ्तार पार्टी के माध्यम से मैं देश के साथ ही अपने नगर पंचायत के वासियों के लिए अल्लाह ताला से विशेष दुआ मांगा है।हम शुक्रगुजार हैं दोनों समुदाय के लोगों का जिन्होंने इस इफ्तार पार्टी में भाग लेकर इसे सफल बनाया। दावते - इफ्तार पार्टी  आयोजन, में    दावथ के उप प्रखंड प्रमुख शेख साजिद, अधिवक्ता कादिर अहमद खान, चुने खान, मो अम्बर खान, अरमानुल हक खान, पिंटू , डॉ सकेब अहमद खान, डॉ आतिफ अंजुम, अरमान खान ,विक्की, साहरुख खान, वार्ड पार्षद भिखारी अंसारी, सनु सुल्तान खान,इम्तियाज सहित सैकड़ों की संख्या में लोग थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!