आबकारी विभाग व थाना माखी की संयुक्त कार्यवाही
उन्नाव जिला ब्यूरो चीफ अवधेश कुमार की रिपोर्ट
उन्नाव आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में अमित कुमार श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2, हसनगंज मय हमराह व थाना माखी पुलिस स्टाफ के साथ सँयुक्त रूप से तहसील हसनगंज के अंतर्गत थाना माखी के संदिग्ध ग्राम माखी, बाबूखेड़ा व रायपुर गढ़ी में दबिश देते हुए लगभग 60 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 03 अभियोग पंजीकृत किये गए।
ग्राम माखी में स्थित स्थलों की तलाशी से 02 भट्टी के उपकरण व लगभग 4 कुन्तल महुआ लहन प्लास्टिक की बोरियों में बरामद किया गया जिसको मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
मीना पत्नी अमर बहादुर निवासी सैयद बाबा मजार के पास सराय थोक माखी को शराब बेचते हुए गिरफ्तार करते हुए थाना माखी में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!