आत्महत्या के दुष्प्रेरण में अभियुक्त गिरफ्तार
उन्नाव जिला संवाददाता शोएब सैय्यद के साथ मंडल प्रभारी समीर खान की रिपोर्ट
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय बांगरमऊ के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बांगरमऊ पुलिस द्वारा आत्महत्या के दुष्प्रेरण में तीन अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 23.04.2022 को उ0नि0 दीपक कुमार मय हमराह फोर्स द्वारा थाना बांगरमऊ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 126/22 धारा 306 IPC भादवि व 3(2)5 SC/ST ACT से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.गुलिस्तान पुत्र मो0 उमर खां 30 वर्ष उम्र , 2.कदीर अहमद पुत्र नस्सू उर्फ नसरूल्ला, उम्र 48 वर्ष 3.महफूज पुत्र नज्जू समस्त उम्र 35 वर्ष निवासीगण ग्राम फतेहपुर खालसा थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव को उन्नाव हरदोई मार्ग ईशेपुर पुलिया से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता –
1.गुलिस्तान पुत्र मो0 उमर खां 30 वर्ष उम्र ,
2.कदीर अहमद पुत्र नस्सू उर्फ नसरूल्ला, उम्र 48 वर्ष
3.महफूज पुत्र नज्जू समस्त उम्र 35 वर्ष निवासीगण ग्राम फतेहपुर खालसा थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव
आपराधिक इतिहास- 1. मु0अ0सं0-442/13 धारा 354क/452/506 भादवि व 3(1)X SC ST ACT
2. मु0अ0सं0- 566/2014 धारा 354 घ /506 भादवि व 3(1)XI SC ST ACT
3. मु0अ0सं0 126/22 धारा 306 IPC भादवि व 3(2)5 SC/ST ACT थाना बांगरमऊ
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.उ0नि0 श्री दीपक कुमार
2.हे0कां0 नरेन्द्र कुमार
3.कां0 कां0 रजत कुमार
4.कां0 मानवेन्द्र कुमार
5.दीपेन्द्र कुमार
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!