Breaking News

मुखिया पुत्र के दबंगई से वार्ड सदस्य देंगे इस्तीफा

 


गोरौल वैशाली से जाहिद वारसी की रिपोर्ट 

 वैशाली: मिली जानकारी के अनुसार मामला गोरौल प्रखंड के भुआलपुर उर्फ बहादुरपुर पंचायत के मुखिया पुत्र के दबंगई से पंचायत के 10 वार्ड सदस्यों में 9 वार्ड सदस्यों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक आवेदन देकर अपने इस्तीफे की पेशकश की है । दिये गये आवेदन में सभी 9 वार्ड सदस्यों ने अपने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन में कहा है कि 14 4/22 अप्रैल को पंचायत में आम सभा का आयोज किया किया गया था जिसमें पंचायत की मुखिया विमला देवी अनुपस्थित थी और उनके जगह उनके पुत्र स्वयं मुखिया की जगह सभा का नेतृत्व कर रहे थे । उसमें भी सुबह के 7 बजे ही और ना इसकी सूचना जनता को दिया गया और नहीं वार्ड सदस्यों को भी इसकी सूचना नही दिया गया।

 बिना जानकारी के सभा का शुभारम्भ कर दिया गया जिसमें न तो प्रखंड से कोई सरकारी कर्मी ही शामिल थे और न ही मुखिया एवं वार्ड सदस्य थे । हद तो तब हो गई जब

 मुखिया पुत्र के द्वारा मोबाईल से बारी बारी बुलाकर अपने दरबाजे पर कार्यकारिणी के रजिस्टर पर जोर जबरदस्ती से हस्ताक्षर करा लिया जाता है।

इसका विरोध करने पर गाली गलौज उतारु हो जाते है,

और अपने मन के मुताबिक योजना पारित कर लेते है । 

सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि हम लोगों की एक नहीं सुनी जाती है जनता के द्वारा चुने जाने के बाद ये हाल है , जनता को हम लोग क्या ज़बाब देंगे। 

 इसलिय हमलोग मुखिया पुत्र के दबंगई से तंग आकर इस्तीफा दे देंगे नही तो प्रखंड विकास पदाधिकारी इस मामले की संज्ञान ले।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!