Breaking News

यात्रियों से भड़ी एक टेम्पू पलटने से उस पर सवार नौ लोग हुए जख्मी


रिपोर्ट नवीन कुमार सिंह

वैशाली: सहदेई बुजुर्ग/महनार - हाजीपुर- महनार-मोहिउद्दीन नगर मुख्य मार्ग एसएच 93 पर देसरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिलट चौक के समीप यात्रियों से भड़ी एक टेम्पू पलटने से उस पर सवार नौ लोग जख्मी हो गए।घटना में घायल सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र महनार में लाया गया।जंहा से प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को गंभीर हालत में हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया।घटना को लेकर बताया गया कि महनार से हाजीपुर की ओर जा रही टेम्पू बिलट चौक से आगे अचानक पलट गए।घटना में घायल टेम्पू पर सवार यात्रियों को स्थानीय लोगो के सहयोग से इलाज के लिए महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जबकि घटना के बाद टेम्पू चालक मौके से भाग निकला।बताया गया कि महनार के लावापुर नारायण पंचायत लावापुर डीह गांव से एक परिवार टेम्पू भड़ा कर हाजीपुर पटना के लिए निकला था।बिलट चौक पार करने के बाद कुछ आगे जाकर अचानक टेम्पू पलट गया।इस घटना में एक ही परिवार के टुनटुन साह,भिखारी साह,सन्नी कुमार,इंदु देवी साह,सोनू देवी,चंदा देवी के साथ दो बच्चे घायल हो गए।जबकि भिखारी साह,इंदु देवी,एवं सन्नी कुमार को गभीर स्थिति में हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!