Breaking News

इंकलाबी नौजवान सभा ने निकाला मार्च


हाजीपुर
(वैशाली)जिले के सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के दुबहा गांव से इंकलाबी नौजवान सभा(इन्नौस)के बैनर तले जबरदस्त मार्च निकाला गया।इस दौरान मार्च में शामिल लोगों ने कामरेड चंद्रशेखर के शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजली दी।इस अवसर पर देशव्यापी रोजगार अधिकार दिवस मनाते हुए नफरत -उन्माद नहीं अधिकार चाहिए,सम्मानजनक रोजगार चाहिए,रोजगार के अवसरों को खत्म करना बंद करो,खाली पड़े पदों को अविलंब भरो,रेलवे समेत तमाम सरकारी कंपनियों को बेचने का फैसला वापस लो आदि गगन भेदी नारे लगाए।इस मौके पर आर वाई ए के जीशान अली,मोहम्मद एजाज, मोहम्मद एहतशाम,मोहम्मद अरमान,जवाहर ठाकुर,मास्टर राम दास,डॉक्टर योगेंद्र दास आदि समेत दर्जनों शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!