तूफान से भारी नुकसान, पीपल का पेड़ गिरने से चार मकानों की दीवारें टूटी
वैशाली: तूफान ने राजापाकर प्रखंड में खूब कहर बरपाया। आंधी चलने के कारण प्रखंड के कई गांव में बिजली गुल हो गई तो कई गांव में भारी-भारी वृक्ष जमींदोज हो गए। कईयों के घर उड़े तो कई वृक्ष घर पर गिर गए। बाकरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 09 में हरिवंश पासवान, मिथिलेश पासवान एवं अमीर पासवान के घर में पेड़ गिर गया। इससे घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं जाफरपट्टी पंचायत के हरपुर मुकुन्द वार्ड नंबर तीन के कई घरों के एस्बेस्टस टूट गया। हालांकि पेड़ गिरने से किसी व्यक्ति को चोट नहीं लगी है। वही गांव के कईयों की घर में लगे एस्बेस्टस क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि जोरदार तूफान के कारण क्षेत्र के कई गांव में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गए हैं। बिजली नहीं होने के कारण लोगों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इधर घटनास्थल पर पंचायत समिति सदस्य के पति मुकेश राय, सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक शर्मा, पूर्व मुखिया दीपक सिन्हा, कृषनंदन राय ने ग्रामीणों के द्वारा घर में पेड़ गिरने से हुई क्षति की भरपाई के लिए प्रखंड प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद अंचलाधिकारी स्वयं प्रभा ने राजस्व कर्मचारी को गांव भेजकर क्षति का आकलन करने की बात कही है।
मौके पर पूर्व मुखिया दिलीप साह, राजस्व कर्मचारी कर्मचारी शिव शंकर सिंह, फुलदीप राय, पैक्स अध्यक्ष हीरो राय, राजद प्रखंड मीडिया संयोजक सुबोध पटेल, गुड्डू कुमार, तुलसी कुमार, रवि कुमार, रघुनाथ राय सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!