Breaking News

स्कूल के उद्घाटन समारोह में पहुंची जिला परिषद रुबि कुमारी


 गोरौल वैशाली से जाहिद वारसी की रिपोर्ट

  गोरौल प्रखंड के गोरौल चौक ओभर ब्रिज के निकट शिवा ज्ञान मंदिर के उद्घाटन समारोह में पहुंच कर  जिला परिषद सदस्य रुबि कुमारी ने दीप जलाकर स्कूल का शुभ आरंभ किया इस अवसर बिआरसी से कौशर प्रवेज खां, धर्मेंद्र कुमार सिंह, मोहम्मद फ़हीम, शैलेश कुमार झा , स्कूल के संचालक गरीब नाथ , प्रधान अध्यापिका विभा ,निरज कुमार ,राजेश कुमार, अन्य दर्जनों लोग समिल थे सभी उपस्थित अतिथियों को शौल कलम डायरी देकर माला पहनाकर सम्मानित किया गया,  इस अवसर पर स्कूल संचालक ने बताया की अभी हमारे स्कूल में फ्रि एडमिशन हो रहा है और अच्छी शिक्षा व्यवस्था है हमारे पास अच्छे शिक्षक भी है शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी बच्चे के अंदर होना चाहिए, इस अवसर पर कौशर प्रवेज खां ने कहा की शिक्षा प्राप्त कर लेना बड़ी बात नहीं है शिक्षित होना बड़ी बात है वहीं धर्मेंद्र कुमार एवं मोहम्मद फ़हीम ने कहा कि शिक्षा प्राप्त करना सभी कि अधिकार है और शिक्षा के माध्यम से ही हमारा देश और समाज स्वस्थ और सवक्ष बन सकता है हम सभी का कर्तव्य बनता है कि अपने बच्चों को शिक्षा जरूर दें चाहे सरकारी हो या प्राइवेट स्कूल।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!