पुलिस ने 16हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब को किया विनिष्ट,115 लीटर देसी शराब बरामद
हाजीपुर / सोनपुर/जिले से सटे सोनपुर एडिशनल एसपी के निर्देश पर सोनपुर,नयागांव, दरियापुर, थाने के पुलिस ने छापामारी करते हुए देसी शराब भट्टी को ध्वस्त किया वही मौके पर बने शराब को भी बरामद किया । इस बात के जानकारी देते हुए सोनपुर एडिशनल एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि सोनपुर थाना के गंगाजल पंचायत के बबुरबानी दियरा क्षेत्र में पुलिस ने छापामारी कर देसी शराब 3 देशी शराब को ध्वस्त किया वहीं मौके पर 12 हजार लीटर देसी शराब को विनिस्ट किया जबकि सबलपुर में 75 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है वहीं परमानंदपुर के कल्लू घाट के दियारा क्षेत्र में 5 शराब भट्टी को ध्वस्त किया मौके पर 4000 लीटर अर्ध निर्मित देसी शराब को विनिस्ट करते हुए 40 लीटर देसी शराब को बना बनाया हुआ बरामद किया गया । इस छापामारी में एक भी धंधेबाज पकड़े नहीं गए जबकि दरियापुर थाना अंतर्गत जलाल सरकारी स्कूल के पास तथा अन्य जगहों पर छापामारी कर कुल 105 लीटर देसी शराब को बरामद किया साथ ही बाजार से 8 धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है।सभी गिरफ्तार धंधेबाज के ऊपर मध निषेध अधिनियम की धारा का उपयोग करते हुए उसके ऊपर विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!