आमने-समाने की मोटरसाइकिल भिड़ंत में दो की मौत, दो घायल, सड़क जाम
हाजीपुर(वैशाली)जिले के महुआ-जंदाहा मुख्य मार्ग स्थित चक उमर चौक के समीप मंगलवार की सुबह दो बाइकों की आमने - सामने टक्कर में दोनों बाइक सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी।जबकि बाइक पर सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए जंदाहा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।जिसके बाद घायलों की स्थिति को देखते हुए उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया।जिससे गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी।मिली जानकारी के अनुसार जंदाहा थाना क्षेत्र के पीरापुर गांव निवासी स्वर्गीय रामयाद शर्मा के पुत्र देवेंद्र शर्मा(60 साल) जो गांव के ही रामनरेश चौधरी के पुत्र बिपिन कुमार चौधरी के साथ सराय के मणिभकूरहर गांव में रिश्तेदार के किसी कार्य को लेकर गए हुए थे।जिसके बाद मंगलवार की सुबह अपने घर पीरापुर वापस लौट रहे थे।इसी बीच लौटने के क्रम में चकउमर चौक से महज कुछ दूर आगे बढ़े ही थे कि जसपरहा की ओर से आ रहे बाइक सवार नागेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र रौशन कुमार राजू ने जोरदार ठोकर मार दी।इस दो बाइको की आमने-सामने की भीषण दुर्घटना में पीरापुर निवासी देवेंद्र शर्मा व जसपरहा निवासी रौशन सिंह राजू की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी।जबकि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए।घटना के बाद दोनों बाइक पर पीछे बैठे अन्य दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद घायलों को अनान-फानन में इलाज के लिए जंदाहा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां चिकित्सकों ने मरीज की स्थिति को देखते हुए उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां एक व्यक्ति की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।घटना से दोनों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना कि सूचना जंदाहा पुलिस को दी गई।जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस ने 2 घण्टे की सड़क जाम के बाद जाम को छुड़ा लिया।घटना में पीएमसीएच पटना में इलाजरत व्यक्ति की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।वहीं एक साथ दो व्यक्ति की मौत से दोनों गांवों में मातम पसरा हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!