मैट्रिक परीक्षा में अव्वल नंबर लाकर धीरू कुमार ने किया विद्यालय सहित गांव का नाम रोशन
वैशाली: दभइच सह उत्क्रमित मध्य विद्यालय असवारी के धीरू कुमार सिंह ने मैट्रिक परीक्षा में अव्वल नम्बर लाकर न बल्कि विद्यालय का नाम रौशन किया है। पातेपुर प्रखण्ड के दभइच पंचायत के असवारी उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय दभइच सह उत्क्रमित मध्य विद्यालय असवारी के धीरू कुमार सिंह ने मैट्रिक परीक्षा में अव्वल नम्बर लाकर न बल्कि विद्यालय का नाम रौशन किया है बल्कि पातेपुर का नाम राशन किया है उसके इस उपलब्धि से दभइच ही नही अन्यगांव में भी हर्ष है.विद्यालय परिवार की ओर से उसके सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह,विशिष्ट अतिथि स्थानीय मुखिया पूर्व मखिया सह मुखिया पति वीरेंद्र राय,ने धीरू को सम्मान देते उसे मिठाई खिलाकर हौसला अफजाई करते हुए उज्वल भविष्य की कामना करते हुए छात्र के माता टुन्नी देवी एवम पिता जयराम सिंह को बधाई देते कहा कि आपने बच्चों को जो संस्कार दिया जिससे गांव एवम प्रखण्ड का नाम रौशन हुआ है वही पूर्व मुखिया वीरेंद्र कुमार राय ने इसके लिए उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय दभइच के प्रधनाध्यपक दीपक कुमार समेत शिक्षक मनोज कुमार पंकज सहित विद्यालय के शिक्षकों को धन्यवाद दिया इस अवसर पर स्थानीय समाज सेवी राजदेव सिंह,शैलेन्द्र सिंह,दामोदर सिंह,महेश सिंह,राहुल सिंह लोजपा नेता उमेश सिंह आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!