मुखिया के आवास परिसर में दावत ए इफ्तार का आयोजन
वैशाली पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पु एवं बब्लू मिश्रा की रिपोर्ट
पातेपुर के टेकनारी पंचायत की उप मुखिया एवं लदहो पंचायत की मुखिया के आवास परिसर में दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया। दोनों जगहों पर दावत ए इफ्तार में गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली हिंदु मुस्लिम एक दस्तरख्वान पर एक साथ बैठकर इफ्तार किया । इफ्तार के बाद देश में अमन-चैन खुशहाली भाईचारगी की दुआ की गई। टेकनारी पंचायत की उप मुखिया कमरुण निशा एवं उनके पति जमील रौशन के द्वारा दिए गए दावत ए इफ्तार पार्टी में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि नव निर्वाचित विधान पार्षद भुषण कुमार, पुर्व प्रमुख पुत्र पंकज कुमार उर्फ चिंकु राय, भाजपा नेता असगर अली, मुखिया सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीलीप कुमार, मुखिया मोहम्मद सज्जाद, मुखिया पति भोला राय, सरपंच सैयद इकबाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय साह,अजय कुमार, पंचायत समिति सदस्य समसेर आलम,सतीरमण सिंह,धिरेंदर साह, मोहम्मद निजाम, वार्ड सदस्य अलीमुद्दीन अंसारी,सौकत अंसारी , आदि उपस्थित थे। वहीं लदहो पंचायत की मुखिया किशोरी देवी एवं उनके पुत्र राजेश पासवान के द्वारा उनके आवास परिसर में आयोजित दावत ए इफ्तार में मुख्य रूप से व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय, पुर्व मुखिया रविन्द्र राय उर्फ बबलू,उप मुखिया सुंदरेश्वर राय, मोहम्मद हासीम अंसारी, मोहम्मद नसरुद्दीन साह, मोहम्मद उस्मान, मोहम्मद असलम, मोहम्मद साजन, मोहम्मद सितारे, मोहम्मद तकी, मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद एहतेशाम, के साथ ही प्रखंड क्षेत्र के भारी संख्या में हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोग दोनों जगहों पर दावत ए इफ्तार में उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!