प्रथम श्रेणी से मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को विद्यालय परिवार की ओर से किया गया सम्मानित
वैशाली पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पु एवं बब्लू मिश्रा की रिपोर्ट
प्रथम श्रेणी से मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को विद्यालय परिवार की ओर से मेडल प्रसत्ती पत्र कापी कलम आदि देकर सम्मानित किया गया। पातेपुर के सैदपुर डुमरा पंचायत में मुकुंदपुर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय परिसर में भव्य समारोह का आयोजन कर विद्यालय के पच्चीस प्रथम श्रेणी से मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को विद्यालय परिवार की ओर से मेडल प्रसत्ती पत्र कापी कलम आदि देकर सम्मानित किया गया।
पुर्व मुखिया डाक्टर वशिष्ट राय की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मुख्य रूप से पुर्व मुखिया रामनरेश राय, ललित नारायण कुंवर, बीआरपी नशीम अहमद, संजय कुमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद पासवान,शिक्षक लखेंदर राय, मोहम्मद गुलाम साबीर, अनामिका कुमारी, ज्योत्स्ना रानी, मोहम्मद तौफीक रजा, कुमारी पुष्पम, रंजना प्रसाद, सुशील कुमार, रंजना देवी, रविन्द्र प्रसाद सिंह,शोभा कुमारी,मीणा कुमारी, संकुल संसाधन केंद्र के प्रभारी प्रधानाध्यापक नरेश राम,टीएनजी साह, अशोक कुमार गुप्ता, मोहम्मद कुदरतुललाह,कांता कुमारी,नीलम कुमारी, सुनील कुमार, मोहम्मद कैसर अली,रुपम कुमारी, के साथ ही सिवदेनी राय, चमन राय, मोहम्मद कुददुस अंसारी, विवेकानंद राय अनील राय,गुलाम सरवर अली आदि उपस्थित थे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विद्यालय के पच्चीस छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर विधालय परिवार को गौरवान्वित किया एवं समाज का भी नाम रौशन किया उन छात्रों से सभी छात्रों को सीख लेनी चाहिए। विद्यालय के छात्र विपुल कुमार ने 460 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं दुतीय स्थान रश्मि कुमारी, एवं तृतीय स्थान पर नीखिल कुमार विधालय में रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!