देशी शराब के साथ एक महिला धंधेबाज को गिरफ्तार भेजा गया जेल
वैशाली पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पु एवं बब्लू मिश्रा की रिपोर्ट।
पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने देशी चुलाई शराब बनाने के आरोप में साढ़े सात सौ मि0ली0 देशी शराब के साथ एक महिला धंधेबाज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गिरफ्तार महिला के घर से पुलिस ने शराब बनाने वाली पाइप लगी तीन का बर्तन, तसला, गैस सिलिंडर,चूल्हा आदि जप्त कर थाने ले आई।पुलिस गिरफ्तार महिला के विरुद्ध नामजद प्राथिमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पातेपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु ए एस पी शुभांक मिश्रा ने बताया कि रविवार की देर रात सरकारी मोबाइल पर गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी स्व0 अर्जुन सहनी की पत्नी सिंहासन देवी द्वारा देशी चुलाई शराब बनाई एवं बेची जा रही है। सूचना मिलते ही गस्ती में तैनात थाने के ए एस आई नीलम प्रसाद को पुलिस बल के जवानों के साथ मौके पर छापेमारी का निर्देश दिया गया। थानाध्यक्ष के निर्देश के आलोक में जब पुलिस बल के जवानों के साथ उक्त पदाधिकारी मौके पर पहुंचे तो देखा कि पुलिस को देखकर कुछ लोग भाग रहे है। भाग रहे लोगो मे से एक वृद्ध महिला को महिला बल के जवानों के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़े गए महिला के घर की तलाशी लेने पर पुलिस ने एक बोतल में भर कर रखे साढ़े सात सौ मि0ली0 देशी चुलाई शराब बरामद किया। गिरफ्तार महिला को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में हाजीपुर जेल भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!