अखंड अष्टयाम यज्ञ हेतू कलशयात्रा निकाली गयी
वैशाली: प्रखंड क्षेत्र के रुसुलपुर फतह गांव स्थित पोखर पर हनुमान मंदिर परिसर में 24 घंटे के लिए आयोजित अष्टयाम यज्ञ को लेकर गुरुवार को जिलबाड़ा से 251 कन्याओ ने आचार्य सतिश चन्द्र झा, गणेश झा सहित अन्य विद्वानों के संयुक्त वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश पुजन कर कलश यात्रा में भाग लिया ।
आयोजित यज्ञ के कलश यात्रा मे भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं के साथ यज्ञ संयोजक गुरुवार के अलहे सुबह निर्धारित यज्ञ स्थल परिसर पहुंचकर गाजे- बाजे के भक्तिमय संगित के बीच जिड़बाड़ा पहुंचे। जहां आर्चायो के द्वारा यज्ञ के प्रमुख यजमान राम बालक सहनी को पत्नि सोनी देवी के संग के साथ कलश यात्रा मे शामिल कन्याओ को कलश पुजा करायी गयी ।कलश पुजा के साथ 251कन्याओ ने महुआ - पातेपुर जाने वाली मार्ग से खानपट्टी टरिया बखरी दोआ मंदिर चौक होते हुए रूसुलपुर फतह पोखर स्थित हनुमान मंदिर परिसर यज्ञ स्थल पहुंचे । जहां पंडित अन्य आचार्यों ने कलश यात्रा में शामिल सभी कलश यात्री से यज्ञ स्थल पर कलश पुजा कराकर कलश स्थापित कराते हुए अष्टयाम को लेकर नव निर्मित भिन्न-भिन्न देवी-देवताओं के बने मुर्ती का पुजा अर्चना के साथ 24 घंटे का अखंड रामधुन का संकल्प के साथ श्री राम जय राम जय जय राम के महामंत्र से अष्याम यज्ञ शुरू हो गया है।यज्ञ कमिटी के सदस्यों में दीप सहनी, कर्पुरी सहनी, सकलदीप सहनी, सुरेन्द्र सहनी, अशोक सहनी,बालाजी, प्रवेश सहनी ,भोला,रामजन्म सहनी,सुवोध सहनी,ने बताया की समाज में आपसी संमजस्ता के साथ सभी परिवार मे सुख समृद्धि कायम रखने को लेकर समाजिक स्तर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र राम नवमी के मौके पर 24 घंटे की अष्टयाम यज्ञ शुरू किया गया है। शुक्रवार को कमला कान्त मिक्षा और रामा शंकर यादव के द्वारा विवाह किर्तन का भी आयोजन किया गया है। मौक पर पंचायत के वर्तमान जनप्रतिनिधि में मुखिया वीणा देवी, सरपंच परमशिला देवी सहित अन्य ग्रामीण अलावे आसपास के पूर्व मुखिया उपेन्द्र कुमार पासवान,मृत्यूजंय कुमार, विवेक पासवान,अजय पासवान के साथ अन्य ग्रामीणों सहित काफी संख्या में नर-नारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!