Breaking News

लालगंज स्टेशन को शहीद बैकुंठ शुक्ला के नाम पर करने की माँग


वैशाली: हाजीपुर
।सुगौली रेलखंड पर अवस्थित लालगंज स्टेशन को अमर शहीद बैकुंठ शुक्ला के नाम पर करने की मांग खाद्य प्रसंस्करण मंत्री व स्थानीय सांसद पशुपति कुमार पारस ने रेल मंत्री भारत सरकार से की है।श्री हंसराज भारद्वाज, सचिव, भारद्वाज फाउंडेशन,पूर्व प्रदेश प्रवक्ता,भाजयुमो के द्वारा श्री पारस के नाम जारी अनुरोध पत्र पर श्री पारस ने अश्विनी वैष्णव, रेल मंत्री भारत सरकार के नाम लिखे अपने मांग पत्र में कहा है कि लालगंज स्टेशन का नाम देश की जंगे आजादी के दीवाने स्वर्गीय बैकुंठ शुक्ला के नाम पर रखना जनभावना के अनुरुप होगा।उनकी इस मांग की सराहना पार्टी नेताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया है।सराहना करने वालों में रालोजपा के वरीय नेता संजीत कुमार चौधरी,पूर्व मुखिया राजकिशोर सिन्हा,हंसराज भारद्धाज, डाँ.रजनीश कुमार सोनु,भूपेश ठाकुर,मनोज कुमार,लालजी कुमार राकेश,शैलेन्द्र सिंह,प्रहलाद प्र.यादव,सुमित कुमार,एवं विनोद कुमार तिवारी आदि प्रमुख है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!