Breaking News

शिवलिंग स्थापना को लेकर निकाली कलश यात्रा


वैशाली:
महुआ के ताजपुर बुजुर्ग में नवनिर्मित मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 501 महिलाओं ने माथे पर गंगा जल से भरे कलश लेकर नगर भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को आपसी प्रेम, एकता, सहिष्णुता और अपनत्व का संदेश दिया। 

   यह कलशयात्रा परसोनिया गुदरी हाट के पास शिव मंदिर परिसर से निकाली गई। जहां से श्रद्धालु महिलाएं पहलेजा धाम से मंगाए गए पवित्र गंगाजल को कलश में भरकर नगर भ्रमण किया। परसोनिया मंदिर परिसर से कलश लेकर श्रद्धालु महिलाएं उक्त गांव के अलावा माधोपुर, ताजपुर बुजुर्ग आदि गांव से होते हुए मंदिर परिसर पहुंचे। जहां विधिवत कलश को स्थापित किया गया। कलशयात्रियों को रास्ते में श्रद्धालु स्वागत के लिए जगह जगह खड़े थे। परसोनिया मदर टेरेसा स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा कलशयात्रियों पर फूल बरसाए गए। वही रास्ते में कोई उन्हें ठंडा जल, शरबत, निंबू पानी पिला रहा था। तो कोई सड़क पर पानी छिड़क रहा था ताकि उन्हें चलने में दिक्कत नहीं हो। यहां शनिवार को 24 घंटे का अष्टयाम यज्ञ शुरू होगा। उधर डोगरा चौक पर नवनिर्मित महावीर मंदिर 24 घंटे की अष्टयाम समाप्ति पर विवाह कीर्तन का आयोजन किया गया। विवाह कीर्तन सुनने के लिए श्रद्धालु जमे रहे। वही शनिवार को कुशहर में मंदिर की सालगिरह पर भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!