वेबनेट कम्प्यूटर एज्युकेशन के तत्वावधान में एनटीटी नर्सरी टिचर ट्रेनिंग सेंटर का विधिवत उद्घाटन
वैशाली पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पु एवं बब्लू मिश्रा की रिपोर्ट
पातेपुर बाजार स्थित वेबनेट कम्प्यूटर एज्युकेशन के तत्वावधान में एनटीटी नर्सरी टिचर ट्रेनिंग सेंटर का विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन सेकसन आफिसर इंडियन एयरफोर्स मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस मेम्बर आफ रास वर्ल्ड चंद्रमोहन प्रसाद सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर भाजपा युवा नेता पप्पु कुशवाहा, वेबनेट कम्प्यूटर के संचालक रणवीर कुमार, अवधेश शर्मा,राम दास सहनी,अभिनाष कुमार आदि भारी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए इंडियन एयरफोर्स के सेकसन आफिसर चंद्रमोहन प्रसाद सिंह ने कहा कि नर्सरी टीचर ट्रेनिंग छात्रों के लिए वरदान साबित होगा आने वाले दिनों में नई शिक्षा नीति में यह ट्रेनिंग अहम भूमिका निभाएगा उन्होंने कहा की विशेष कर गरीब गुरबा छात्रों के लिए यह वरदान साबित होगा उन्होंने ने संस्था के निदेशक रणवीर कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि पातेपुर जैसे जगहों पर नर्सरी टिचर ट्रेनिंग सेंटर खोल कर उन्होंने सराहनीय कार्य किया।श्री चंद्रमोहन प्रसाद सिंह ने छात्रों एवं अभिभावकों से अपील किया कि नर्सरी टीचर ट्रेनिंग में एडमिशन लेकर छात्र अपने भविष्य को संवारे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!