एसडीओ महनार ने जलजमाव मुक्त कराने के लिए किया आवश्यक बैठक
वैशाली जिला ब्यूरो प्रभंजन कुमार मिश्रा एवं अभिनव कुमार की रिपोर्ट
- देसरी के जलजमाव का होगा स्थाई समाधान
- मीटिंग के बाद पदाधिकारियों ने किया देसरी का दौरा।
देसरी: बीते कई वर्षों से देसरी के कई पंचायतों में हो रहे जलजमाव का स्थाई समाधान को लेकर महनार के अनुमंडलाधिकारी सुमित कुमार ने ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी देसरी सहित अन्य विभागों के पदाधिकारियों के साथ अनुमंडल कार्यालय में बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया। इस बैठक में देसरी के जिला परिषद सदस्य मोहित पासवान भी मौजूद रहे। बैठक के बाद अनुमंडलाधिकारी महनार के निर्देशानुसार सभी पदाधिकारी, देसरी प्रखंड के देसरी पंचायत वार्ड संख्या बारह, पंद्रह, उफरौल पंचायत के वार्ड संख्या चार एवं दस में पिछले कई वर्षों से होने वाले जलजमाव के स्थाई समाधान के लिए भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों के साथ स्थानीय जिला परिषद सदस्य मोहित पासवान, रंजीत पंडित, उफरौल के उप मुखिया राम पूजन कुमार, उफरौल वार्ड संख्या दस के पूर्व वार्ड सदस्य राजकुमार सिंह, सुरेश सिंह, गोलू कुमार, गुड्डू, केशव भी मौजूद रहे।
विदित हो कि पिछले कई वर्षों से देसरी प्रखंड के उफरौल एवं देसरी पंचायत में हुए जलजमाव को लेकर धरना-प्रदर्शन के साथ-साथ लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 322 को भी बाधित किया था, जिसके बाद तात्कालिक समाधान तो किया गया लेकिन स्थाई समाधान नहीं किया जा सका। इस मामले को लेकर पिछले दिनों जिला परिषद सदस्य मोहित पासवान ने अनुमंडलाधिकारी को एक लिखित मांग पत्र सौंपा था। पदाधिकारियों के निरीक्षण करने से प्रति वर्ष जलजमाव की दंश झेलने वाले लोगों में जलजमाव मुक्त होने की आस एक बार फिर जगी है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!