गोरौल प्रखंड के गोरौल चौक इनायत नगर में निकली गई भव्य कलश यात्रा
गोरौल वैशाली से जैद वारसी की रिपोर्ट
श्री श्री 1008 पंचकुंडीये महा विष्णु महायज्ञ के लिये सोमवार को सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गयी कलश यात्रा गोरौल चौक से 3 किलोमीटर की दुरी तय कर गोढियां वाया नदी पर पहुंची । पहलेजा घाट से लाये हुए पवित्र गंगाजल को 1151 कलश में विद्वान आचार्यों के मन्त्रोच्चार से भरा गया और पुनः यज्ञ स्थल के लिये चल पड़े । यज्ञ स्थल पर आचार्यों द्वारा मन्त्रोच्चारन के साथ कलश स्थापित कराया गया ।
वहीं यज्ञ स्थल पर 251देवी देवताओं की मुर्तियां स्थापित की गई है एवं माता वैष्णो देवी की हूबहू गुफा बनाई गई है जिसका श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। यज्ञ के यज्ञाधीश बाबा रामदास जी महाराज ने बताया कि विश्व कल्याण हेतू इस यज्ञ का आयोजन किया गया है । इससे धर्म के प्रति लोगों में आस्था और विश्वास बढ़ेगी और मानव की सेवा करने के लिये अग्रसर रहेंगे । यज्ञ स्थल पर प्रतिदिन अयोध्या से आये रामलीला मंडली द्वारा रामलीला रात्रि 7 बजे से आयोजीत किया जायेगा । वहीं श्री धाम वृंदावन से पधारे भागवत मर्मज्ञ पंडित बाल मुकुंद ठाकुर जी महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा संध्या 4 बजे से होगी। इतना ही नहीं यज्ञस्थल पर श्रद्धालु एक साथ 12 ज्योति लिंग का दर्शन भी कर पाएंगे ।
यज्ञ के दौरान प्रवचन करने के लिये गोवर्धन धाम से श्री परमानंद जी महाराज, शिवानंद खंडेश्वर जी महाराज , अयोध्या पूरी से घनश्याम दास जी महाराज, महंत वृजराज दास जी महाराज, श्री वृंदावन धाम से कथाव्यास लक्ष्मी नारायण जी महाराज, टाटा नगर से आए शशि बाबा, पंडित विजय चौधरी, रामाधार जी महाराज, बाराणसी से संत जय दास जी महाराज ,आचार्य विजय कृष्ण भारद्वाज, रामेश्वरानंद के अलावे अन्य जगहों से आए साधु संत पधारे हुए है । यज्ञ में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी जगहों पर सीसी टीबी कैमरा के अलावे पुलिस बलों की तैनाती की गई है । बाहर से आने वाले श्रधालुओं के लिये खाने और रहने की भी व्यवस्था की गई है । यज्ञ स्थल पर भव्य मेला भी लग रहा है । मनोरंजन के लिये, खेल तमाशे वालों ने अपना अपना दुकान लगाना शुरू कर दिया हैं ,
इस भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए लालगंज के पुर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद, पंछी लाल राय, मुकेश सिंह, महावीर प्रसाद, धंमनती देवी, गणेश सहनी, हरिवंश पासवान, शोभित सहनी , डॉ हरिशंकर के अलावा अन्य हजारों लोग इस कलश शोभा यात्रा में साथ चल रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!