एसडीओ एवं वरीय उपसमाहर्ता ने किया गोरौल अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण
गोरौल वैशाली से जाहिद वारसी की रिपोर्ट
पुर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार 27/4/22 को एसडीओ हाजीपुर अरुण कुमार एवं वरीय उपसमाहर्ता विशाल ने गोरौल अंचल कार्यालय का निरीक्षण कर कार्यालय से सम्बंधित सभी कार्यों का समीक्षा किया एसडीओ ने राजस्व और भुमि सुधार कार्यों का बहोत बारीकी से जांच पड़ताल किया। दाखिल खारिज सहित अंचल क्षेत्र में अतिक्रमण के मुद्दों पर अंचल अधिकारी,
,सीओ, से खास बातचीत करते हुए कहा कि पुर्व से लम्बित पड़े दाखिल खारिज को जितना जल्द हो निपटारा कर काम खत्म करें।
एसडीओ द्वारा अतिक्रमण के मामले पर अंचल अधिकारी श्री ब्रजेश पाटिल से पुछे जाने पर बताया कि अनेकों जगहों पर अतिक्रमण मुक्त कराया जा चुका है,। आगे भी यह काम चलता रहेगा , जांच पड़ताल में अधिकारियों ने सब कार्य सही पाया।
वहीं दूसरी ओर कुछ दिनों से खाली चल रहे बिडीओ का पद आज अरुण कुमार ने नये बिडीओ के रुप में पद भार ग्रहण किया, वहीं लोगों ने बधाई दी ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!