Breaking News

महुआ के कन्हौली बाजार में स्थापित की गई है नव दुर्गा की प्रतिमा


वैशाली:
महुआ के कन्हौली बाजार स्थित खेल मैदान में वासंती नवरात्र के सातवें दिन कालरात्रि के पूजा के साथ माता का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। यहां पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पूजन के लिए उमड़ पड़ी।

 ऋऋ शुक्रवार की रात जैसे ही यहां माता का पट खुला। श्रद्धालु भक्तजन आरती गाकर घर परिवार, समाज और राष्ट्र के सुखद भविष्य की कामना की। यहां वासंती नवरात्र को लेकर भक्ति परवान पर है। यहां कलश स्थापना गाजे बाजे के साथ कलशयात्रा निकालकर की गई थी। यहां विधिवत पूजा की जा रही है। शनिवार कि सुबह माता की पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। यहां श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। श्रद्धालु को कोई परेशानी नहीं हो और माता की पूजन ध्यान पूर्वक भक्ति के बीच कर सके। इसके लिए उन्हें हर व्यवस्था की गई है। यहां पूजा कमेटी के द्वारा श्रद्धालुओं का विशेष ख्याल रखा जा रहा हैँ। लोगों में आपसी प्रेम, एकता, सहिष्णुता और अपनत्व कायम है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!