एस बी आई ने किसानों और छात्रों को दिया तोहफा।
वैशाली जिला ब्यूरो प्रभंजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
स्टेट बैंक आफ इंडिया के तरफ से वैशाली प्रखंड के बालुकाराम उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में लालगंज ,वैशाली सहित अन्य प्रखंडों के सीएस पी संचालकों, स्टेट बैंक शाखा के कर्मियों,ग्रामीण बच्चों और महिलाओं की उपस्थिति मे़ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम में आज सोमवार के दिन सबसे पहले मुख्य अतिथि पटना के महाप्रबंधक मनोज कुमार ने पूर्व मुखिया शशि यादव,एवं विद्यालय के प्राचार्य रमेश कुमार को शाल ओढाकर सम्मानित किया। वही विद्यालय के छात्राओं ने स्वागत गीत गाया। कार्यक्रम मे़ किसानों की प्रोन्नति के लिए क्रेडिट कार्ड के प्लान के बारे में बताया। वही प्रतिभावान छात्रों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही दिब्यांग छात्रों को चिह्नित कर उनके बीच ट्राई साईकिल का भी वितरण किया जाएगा और वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!