आखिर कब तक दारू,स्मैक एवं ड्रग किलर के बल पर राजनीति करते रहेंगे नीतीश कुमार:पप्पु यादव
वैशाली जिला ब्यूरो प्रभंजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
हाजीपुर।रमज़ान के 22 वां दिन शेखपुरा गंगटी गांव निवासी सह एम एल सी प्रत्याशी मो खालिक उल्लाह उर्फ झुन्नु के आवास पर आयोजित
दावत-ए-इफ़्तार पार्टी में शामिल हुए जनाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रमजान का मतलब है कि त्याग के साथ मिलकर जमानत में चलने उंची सोच रखने का संदेश देती है।देश के अन्दर रमज़ान के बीच में कई तरह के हथकंडे अपना कर देश को तोड़ने वाले को अब सावधान हो जाने की जरूरत है। क्योंकि सतातन धर्म मानने वाले ने बुद्धिजीवी एवं मुसलमान दिल्ली के जहांगीरपुर की घटना में दिखला दिया है।एक सवाल के ज़बाब में उन्होंने कहा कि हदिश एवं सनातनी धर्म में जुलुस निकालने की इजाजत नहीं देती है। वहीं बिहार की राजनीति सियासत की चर्चा पर कहा कि अंग्रेजों के दलाली करने वाले को आज बिहार के सपूतों की याद आने लगी है।तो वहीं बिहार के पूर्व के विकास कार्यों में विश्वविद्यालय,आई टी आई , नीतीश कुमार आर्यभट्ट सहित अन्य कार्यों को गिनाते हुए आज के राजनीतिकज्ञगण अपनी उपलब्धियों के रूप में गिनाते हैं।आखिर कब तक दारु शराब , स्मैक, ड्रग किलर के बल पर राजनीति करेंगे।इस मौके पर मुखिया मो हाशीम, शंभुशरण राय,, शाकिब अनवर, पंचायत समिति सदस्य यदुनंदन राय, पूर्व मुखिया नरेश राय, समाजसेवी भरत राय, उत्तम कुमार , सुशील कुमार, नूर आलम आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!