गुप्त सुचना के आधार पर तीन अभियुक्त गिरफ्तार,भेजा गया जेल
रिपोर्ट प्रभंजन कुमार मिश्रा वैशाली बिहार
हाजीपुर। वैशाली पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर महुआ थाने के जाँबाज सब-इंस्पेक्टर रामाशंकर साह एवं अभिषेक वर्मा ने तीन अलग-अलग स्थानों पर गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर एक प्राथमिक अभियुक्त सहित दो फरार वारंटियों को उनके संभावित ठिकानों से गिरफ्तार किया है।जिन्हे न्यायिक हिरासत में हाजीपुर जेल भेजा गया है।मिली जानकारी के अनुसार महुआ थाना काँड संख्या-310/21 के प्राथमिक अभियुक्त एवं आर्म्स एक्ट के आरोपी परमानंदपुर गाँव निवासी रमेश सिंह के पुत्र धीरज कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर दबिश डालकर अब्दुलपुर चौक से गिरफ्तार कर लिया वहीं दूसरी ओर कई मामलों के वांछित फरार वारंटी सिंघाड़ा टाँड़ा निवासी राजकुमार राय को भी गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया तथा एक अन्य वांछित महुआ पातेपुर रोड निवासी बाँकेलाल बिहारी के पुत्र राकेश लाल बिहारी को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!