शादी की नियत से तीन बच्चों की माँ का अपहरण
वैशाली जिला ब्यूरो प्रभंजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
हाजीपुर।कटहरा ओपी क्षेत्र के सरमस्तपुर झिटकाहीं गांव में तीन बच्चे की महिला को शादी की नियत से अपहरण करने का मामला सामने आया है।इस मामले में सरमस्तपुर झिटकाहीं गांव निवासी रमेश पासवान के पुत्र अनिल पासवान ने कटहरा ओ पी में उसी गांव निवासी मो मुमताज के पुत्र मो सब्बु को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राथमिकी में लिखा है कि मेरी शादी हिन्दु रीतिवाज के तहत पुनम देवी के साथ 10 साल हुआ था। मै पुरा परिवार खैनी के पथार पर था।घर खाली पाकर मेरी पत्नी पुनम देवी को शादी की नियत से 24 अप्रैल 22 को रात्रि के लगभग 12 बजे भगाकर ले गया है। पुनम देवी ने अपने साथ एक बच्चा भी है इसके अलावा नगदी 20 हजार रुपए , आधार कार्ड , बैंक का पासबुक साथ ले गया है। घर खाली होने के कारण एक महिला आरती देवी पति अरविंद राम के लोकेशन से भगाया गया है। सुबह में घर आया तो देखा कि घर में कोई नहीं है । मेरे बड़े लड़का बोला कि मम्मी को सब्बु लेकर चला गया है। जबकि पुनम देवी से 7 वर्षीय अनिश कुमार,5 वर्षीय अंशु कुमारी एवं 3 वर्षीय हारियन तीन बच्चे हैं। का
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!