Breaking News

हर पंचायत में लगे स्वचालित वर्षामापी यंत्र, मौसम की मिलेगी सटीक जानकारी


रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार

मैनाटाड़: प्रखंड में अब पंचायतवार मौसम के मिजाज की पल-पल की जानकारी सटीक रूप से मिलने लगेगी। इसके लिए प्रत्येक पंचायत में स्वचालित वर्षा मापी यंत्र लगाये जा रहे हैं। हालांकि, इसके पहले प्रखंड मुख्यालयों में एक स्वचालित वर्षामापी यंत्र था। लेकिन, इससे पंचायतवार मौसम से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी। अब जब पंचायतों में इसे लगाने का काम शुरू हो गया है तो उम्मीद की जा रही है कि इससे अब मौसम से संबंधित जानकारी मिलने लगेगी।जिला सांख्यिकी पदाधिकारी लालदेव रजक ने बताया कि मैनाटाड़ के टोला चपरिया पंचायत सहित सभी पंचायतों में वर्षा मापी यंत्र का अधिष्ठापन किया गया है। उन्होंने  बताया कि वर्षापात के सही आंकड़ों के संग्रह औरइसके क्रियान्वयन के लिए सभी पंचायतों    में ऑटोमेटिक रेन गेज के अधिष्ठापन का कार्य योजना एवं विकास विभाग द्वारा कराया जा रहा है। ऑटोमेटिक रेन गेज से रियल टाइम डाटा जैसे तापमान, वर्षापात व आर्द्रता आदि आंकड़ों को प्राप्त किया जा सकेगा। मौके पर अमरेंद्र तिवारी, कृषि सलाहकार संजय कुमार, विजय किशोर प्रसाद आदि मौजूद रहे।

  • आपदा की स्थिति में अलर्ट रहेंगे किसान

पंचायतों में लग रहे स्वचालित वर्षामापी यंत्र से मौसम की सटीक जानकारी प्राप्त होने से किसानों को इससे काफी लाभ मिलेगा। बेमौसम बारिश हो या मानसून की बारिश पंचायतवार इसकी रिपोर्ट प्राप्त हो सकेंगे। मौसम संबंधी आंकड़ें समय पर प्राप्त होने से किसानों को कॉल सेंटर के माध्यम से जानकारी हो जाएगी। कहा जा रहा है कि वर्षामापी यंत्र लगाने का यह काम पिछले साल ही पूरा हो जाना था। लेकिन, पंचायत चुनाव और फिर कोरोना महामारी को लेकर विलंब हो गया। बहरहाल, प्रस्तावित स्थल पर ही ऑटोमेटिक रेन गेज (स्वचालित वर्षामापी यंत्र) लगाया जा रहा है। विभागीय एक कर्मी ने बताया कि इसे पहले सरकारी भवन पर लगाने का प्रस्ताव था। लेकिन, सुरक्षा कारणों से किसानों के जमीन या घर के छत पर लगाने का फैसला लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!