बाइक से ला रहे चुलाई शराब सहित धंधेबाज गिरफ्तार, गया जेल
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटाड़: इंडो नेपाल बॉर्डर के समीप से मोटरसाइकिल पर लाद कर ला रहे साठ लीटर चुलाई शराब को एसएसबी ने जप्त किया है। साथ में धंधेबाज को धर दबोचा।44 वीं बटालियन एसएसबी के द्वितीय सेनानायक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि एसआईजीडी दीपक चंद्रा दास सहित अन्य जवान पिलर संख्या 432/03 के पास ड्यूटी पर थे ।तभी एक बाइक सवार नेपाल से भारतीय क्षेत्र में आ रहा था। संदिग्ध स्थिति में होने पर एसएसबी के जवानों ने उसे रोकना चाहा। लेकिन बाइक चालक बाइक छोड़कर भागने लगा। जवानों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया ।बाइक की जांच की गई तो बाइक पर लदे चार गैलन में चुलाई शराब मिला।जो साठ लीटर हुआ।जब्त शराब के साथ धराया धंधेबाज साठी थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव के रामविलास कुमार यादव है। जब्त शराब,बाइक और धंधेबाज रामविलास कुमार यादव को अग्रेतर कार्रवाई हेतु मानपुर पुलिस को सौंप दिया गया है। वही मानपुर थानाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर धंधेबाज को जेल भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!