Breaking News

सुखलही पुल की जर्जरता को ले आवागमन बाधित, आक्रोश किया प्रदर्शन


रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार

मैनाटाड़: प्रखंड मुख्यालय सहित दर्जनाधिक गांवों से अनुमंडल मुख्यालय नरकटियागंज तक जाने वाली सड़क में सुखलही गांव के समीप करताहा नदी के उपर बना पुल जर्जर हो गया है। पुल की जर्जरता से दर्जनाधिक गांवों के लोगों को भारी परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है।पुल की जर्जरता से आवागमन बाधित है। पुल का बेड जगह जगह से टूट टूट गया है और उसके उपर से होकर पुल पार करना खतरें से खाली नहीं है। बावजूद इसके लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुल पार कर इस पार से उस पार आ जा रहे हैं। पुल की जर्जरता को दूर करने में जनप्रतिनिधि चाहे पदाधिकारी के ध्यान नहीं देने से लोगों में काफी आक्रोश है। बुधवार को लोगों ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। आक्रोशित मुखिया प्रतिनिधि यशवंत कुमार,अभिषेक कुमार यादव,दीपक कुमार ,त्रिलोकी पटेल, पनालाल साह, देवेन्द्र कुमार, सतजेब आलम, मनोज यादव धनेश राम, निप्पू दुबे आदि ने बताया कि कि पुल से प्रतिदिन बीस हजार से अधिक लोग आवागमन करते हैं। स्क्रू पाइल से बने इस पुल की मरम्मति के लिए कई बार गुहार लगायी । लेकिन आज तक पुल का जीर्णोंद्धार नहीं हो सका । हालत यह है कि दूसरा कोई विकल्प नहीं होने के कारण लोग किसी न किसी तरह से जुगाड़ लगाकर पुल पार कर रहे हैं।

 जनसहयोग से हुयी थी पुल की मरम्मत

मुखिया प्रतिनिधि यशवंत कुमार ने बताया कि पुल की मरम्मति की मांग करते करते क्षेत्र के लोग थक गये तो उन्होंने चंदा इकट्ठा किया और चंदे के रूपये से पुल की मरम्मति दो माह पहले ही करायी थी। लेकिन अत्यधिक लोड व भारी वाहनों के आने जाने से पुल की स्थिति फिर से खस्ता हो गयी है। पुल की मरम्मति के लिए पूर्व में आवाज उठाया गया था। धश लेकिन उसका भी कोई फायदा नहीं हुआ । उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पुल का निर्माण नहीं कराया गया तो वे अब ग्रामीण चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।

  • तय करनी पड़ती है 15 किलोमीटर अधिक दूरी

पुल के जर्जर होने से सुखलही परिक्षेत्र के ग्रामीणों को अनुमंडल मुख्यालय आने के लिए 15 किलोमीटर की अधिक दूरी तय करनी पड़ती है। उन्हें दूसरे रास्ते का सहारा लेना पड़ता है। यह सड़क नरकटियागंज से मथुरा, खैरवा और सुखलही होते हुए मैनाटाड़ तक जाती है । बीच में भी कई गांव पड़ते हैं। इन सभी गांव के ग्रामीणों के आवागमन के लिए यह पुल बहुत जरुरी है। लेकिन जबसे पुल जर्जर हुआ है, इनकी परेशानी बढ़ गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!