उप स्वास्थ्य केंद्र सह वेलनेश सेंटर परिसर में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन पीएचसी द्वारा किया गया
पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पु एवं बब्लू मिश्रा की रिपोर्ट //पातेपुर,(वैशाली) प्रखंड के बहुआरा उप स्वास्थ्य केंद्र सह वेलनेश सेंटर परिसर में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन पीएचसी द्वारा किया गया।मेला का उद्घाटन स्थानीय भाजपा विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन उर्फ लखेन्द्र पासवान विधिवत फीता काटकर कर किया। स्वास्थ्य मेला को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारिया की गई थी। स्वास्थ्य मेला में विभिन्न प्रकार के बीमारियों के लिए अलग अलग स्टॉल जांच के लिए स्टॉल के साथ ही महिला एवं पुरुष मरीजों के लिए अलग अलग ओपीडी काउंटर भी लगाया गया था। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पातेपुर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित प्रखंड स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया मेला में विभिन्न प्रकार के बीमारियों के संबंध में लोगो मे जागरूकता फैलाने के साथ साथ सरकार के स्वास्थ्य संबंधी सूचनाओं को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। इसके लिए व्यापक स्तर पर पूरे प्रखंड क्षेत्र में कई दिनों से प्रचार प्रसार किया गया था। स्वास्थ्य मेला के मुख्य अतिथि विधायक श्री रौशन ने उद्घाटन के बाद लोगो को संबोधित करते हुये कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी सुधार हुआ है।पातेपुर में जल्द ही स्वास्थ्य सुविधाओं में पर्याप्त सुधार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिल चुकी है। जल्द ही भवन निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। मेले के दौरान मेला नियंत्रक के रूप में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवनी कुमार, डॉ राजकुमार सिंह, डॉ मनोज कुमार डॉ सुनील कुमार, डॉ गौरब कुमार, डॉ रणविजय अभिषेक, केयर इंडिया के लक्ष्मी कुमारी, चंदन कुमार, जयप्रकाश कुमार, यूनिसेफ से अमित कुमार सक्रिय भूमिका में रहे। कार्यक्रम का संचालन पीएचसी के बीसीएम शुशील कुमार ने किया। इस दौरान स्थानीय प्रमुख पुत्र पंकज कुमार यादव ,धनेश मिश्रा, , अमरेश पासवान, मुकेश कुमार साह समेत दर्जनों की संख्या में गणमान्य लोग एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!